संगठन को मजबूत बनाना प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी – संत कुमार सिंह

गोरखपुर

पीपीए की बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान एवं सदस्यों की समस्या पर हुई चर्चा

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बांसगांव के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की मासिक बैठक गजपुर के बाबा अधीन दास मंदिर प्रांगण में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के अलावा प्रत्येक सदस्य की सक्रियता एवं सदस्यता अभियान पर बल दिया गया। राष्ट्रीय संयोजक जेपी गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि हर सदस्य की सक्रियता और सहभागिता से ही संगठन को मजबूती मिलती है। उन्होंने तहसील मीडिया प्रभारी को बैठक में अनुपस्थित रहे सदस्यों से वार्ता करने का निर्देश दिया।राष्ट्रीय सहसंयोजक महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब भी संगठन की मीटिंग हो सभी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह से पहले तक सदस्यता अभियान एवं संगठन विस्तार का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा संगठन सभी सदस्यों के साथ है। किसी भी सदस्य को कोई समस्या आती है संगठन उसके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा। बैठक का संचालन बांसगांव तहसील अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया। बांसगांव तहसील इकाई में राधेश्याम वर्मा को राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश चंद पांडेय ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान डीपी राय, कृपाशंकर सिंह, राहुल हरेंद्र सिंह,आलोक दुबे, अभिमन्यु राय, मुनीलाल जायसवाल,अरविंद ओझा, योगेंद्र यादव, राजा प्रजापति, रघुवंश मणि तिवारी,जयराम यादव, अमरनाथ यादव, नरसिंह यादव, रणधीर कुमार, प्रहलाद मौर्या,सतीश वर्मा आदि मौजूद रहें।