गोलाबाजार, गोरखपुर।
गोला थाने पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने फरियादियो की पीड़ा का बिधिवत सुना ।समस्या का समाधान कराने का भरपूर प्रयास किया ।इस समाधान दिवस पर कुल 15 मामले आये लेकिन एक मामले का निस्तारण हुआ।
बताते चले कि समाधान दिवस पर सुबह से ही इंद्र देवता खुश नजर आ रहे थे ।हल्की फ़ौहारे बराबर पड़ते रहे ।मौसम ठीक न होने के कारण फरियादियो की भीड़ कम रही ।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह एस आई देवेंद्र सिंह यादव मायाराम वर्मा अनीश सिंह रवि कुँवर व राजस्व से नरसिंह प्रसाद सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।
