गोलाबाजार, गोरखपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला पर शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी गोला अरविंद कुमार द्वारा ब्लॉक को निपुण ब्लाक बनाने की योजनाओं ,कार्यक्रमों के संचालन व कक्षा – कक्ष में शिक्षण तकनीकियों के प्रयोगों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही अध्यापकों से आह्वान किया कि वे अपने विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को निपुण बनाते हुए सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना निपुुण भारत मिशन कार्यक्रम को साकार करने के लिए संकल्प लें।ए.आर. पी. रामनयन शुक्ल ने डीबी टी, परिवार सर्वे, कायाकल्प, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की तो ए आर पी विपिन मिश्र ने विद्यालय में आपसी सामंजस्य बनाकर टीम भावना से कार्य करते हुए विद्यालय को निपुण बनाने पर जोर दिया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ गोला के अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी, मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, उपेंद्र मिश्र, हरे कृष्ण दुबे, मुकुल राय, विनोद सिंह, अखिलेश्वर मिश्र, संतोष सिंह, रामजनम, दिलीप कुमार , संजीव कुमार, अमित गुप्ता, जैनेंद्र दुबे, रामकृष्ण शुक्ल, जितेंद्र गौरव, नरसिंह तिवारी, रवींद्र नाथ यादव, प्रदीप मिश्र,मनोज मिश्र, विजयानंद मौर्य, अनिल भारती, रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सलमान खुर्शीद, अमित गुप्ता, रजनी शुक्ल, प्रतिभा तिवारी, मालती देवी, विजयलक्ष्मी, ऐश्वर्या लक्ष्मी पांडेय, देवी प्रसाद, संतोष यादव, आमिर हसन, रामविलास यादव,राजन मल्ल आदि लोग उपस्थित रहे।