शिक्षण कार्य रहा ठप कर पुरानी पेंशन बहाली की हुई मांग

उत्तर प्रदेश गोरखपुर शिक्षा

गोलाबाजार, गोरखपुर |

गोला क्षेत्र के वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली व विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को शिक्षण कार्य ठप कर प्रदर्शन किया। वहीं सभी वित्त पोषित विद्यालयों में पूरी तरह से शिक्षण कार्य ठप रहा तथा विद्यालय पंहुचे विद्यार्थियों को वापस घर लौटना पड़ा।

प्राप्त बिबरण के अनुसारमाध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर वीएसएवी इंटर कॉलेज गोला मे प्रधानाचार्य श्रीराम मिश्र, आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही मे विनोद तिवारी, रामगिरिश राय इंटर कॉलेज दुबौली में सुरेश तिवारी, उमाशंकर तिवारी कन्या इंटर कॉलेज मन्नीपुर में मीना पाण्डेय के नेतृत्व मे शिक्षकों ने पुरानी पेंशन समेत सात अन्य मांगो को लेकर शिक्षण कार्य ठप रखा। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए गये पत्रक के माध्यम से सूचित किया कि पुरानी पेंशन समेत उत्तर प्रदेश सेवा शिक्षक चयन आयोग 1982 की धारा 21, 18, 12 मे शिक्षकों को मिली हुई सेवा सुरक्षा शर्तों को समाप्त कर दिया गया है जिससे शिक्षक हित कमजोर हो रहे हैं। जिसके कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों की सात प्रमुख मांगो को लेकर शिक्षण कार्य बंद किया गया है। इन सारी मांगो को जल्द से पुनर्स्थापित किया जाए अन्यथा आगे भी इन मांगो को लेकर विरोध जारी रहेगा।