बीआरसी पर आयोजित हुई सपेल बी प्रतियोगिता –

उत्तर प्रदेश गोरखपुर शिक्षा

गोला ।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी गोला में मंगलवार को हिंदी और अंग्रेजी में ज्ञान बढाने के उद्देश्य से आयोजित हुई। प्रतियोगिता के प्रभारी ए आर पी गोला रामनयन शुक्ल एवम् विपिन मिश्र की देख – रेख में प्राइमरी और अपर प्राइमरी दो सेक्शन के लिए आयोजित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि स्पेल बी प्रतियोगिता में टॉप 4 छात्रों को जिला स्तर के लिए चुना गया है। इसी तरह के राउंड्स जिला स्तर पर किए जायेंगे।जिसके बाद हर जिले से एक छात्र को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना जायेगा।

आज विकास खंड के 61 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय मटिहानी की छात्रा आरती प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुर की छात्र संगिनी प्रथम, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय खदरा की छात्रा मोनिका गौड़ प्रथम, कंपोजिट जूनियर के छात्र साहिल प्रथम स्थान पर रहे।प्रतियोगिता संचालन में प्राथमिक शिक्षक संघ गोला के अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी, मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह,उपेंद्र मिश्र, हरे कृष्ण दुबे, रवींद्र यादव, अखिलेश्वर मिश्र, संतोष सिंह, रंजीत कुमार, सलमान खुर्शीद, हरिकेश सिंह, मृत्युंजय राय, सहजानंद यादव, चंद्रकेतु, हरिश्चंद्र राम, उपेंद्र यादव, विनोद सिंह, मिथिलेश राय, विनय कांत शर्मा, अजय प्रसाद, प्रदीप मिश्र, संतोष यादव, आमिर, राजन मल्ल आदि लोग उपस्थित रहे।