दूध की आड़ में हो रहा है अवैध शराब की सप्लाई

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

गोबरहिया मोड, गगहा,पाण्डेयपार (कौड़ीराम) से हो रहा है दूध की आड में अवैध शराब सप्लाई

तहसील संवाददाताा- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

‘ तू डाल – डाल तो वह पात – पात ‘ की कहावत चरितार्थ कर है क्षेत्र के अवैध शराब सप्लायर व कच्ची शराब पीने वाले आदतन नशेबाज। गोबरहिया मोड, गगहा, पाण्डेयपार के अवैध शराब सप्लायर व कच्ची पीने वाले आदतन शराबी जो किसी कारणवश गोरखपुर शहर में रहते है। वह शराब के लिए प्राइवेट बसों से दूध की आड़ में कच्ची शराब कोल्ड ड्रिंक्स के बोतलो व छोटे – छोटे गैलनों में जो अखबार के पन्नो से लपेटा होता है मंगा रहे है। प्राइवेट बस कन्डेक्टर व चालक दूध समझकर मात्र बीस रुपये में ही उसे रुस्तमपुर ढाला,देवरिया बाईपास, पैडलेगंज व बस स्टेशन तक पहुचां देते है। जहां आकर सम्बन्धित व्यक्ति ले जाता है।

जब इस सम्बन्ध में बस कन्डेक्टर व चालक से जानकारी ली गई तो उन लोगों ने बताया कि वह तो इसे दूध समझकर ले जाते है। बोतल , झोला व गठरी के अन्दर क्या है वह नहीं जानते। उन लोगों ने यह भी बताया कि अगर दूध की बोतल, झोला या गठरी ले जाने के लिए मना करते है तो भेजने वाले लोग गुड़ई पर उतर जाते है, गाली गुप्ता व मारने पीटने की बात करते है। जब यह जानकारी बस मालिकों को हुई तो उन लोगों ने कहा कि अब जानकारी हो गई है। अब किसी का दूध सम्बन्धित व्यक्ति साथ रहने पर ही ले जायेगे। वैसे नहीं ले जायेगे I इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बासगांव से बात करने का प्रयास किया गया पर वीआईपी डियूटी में  होने की वजह से बात नहीं हो पायी। अगर प्रशासन तत्काल नहीं चेता तो भविष्य में कोई बडा हादसा हो सकता है।