गोलाबाजार, गोरखपुर।गोला तहसील पर सोमवार को नगर पंचायत गोला के आधा दर्जन सभासद पहुच के एस डी एम गोला को नगर पंचायत में हो रहे भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए पत्रक सौपा।और जांच कराने की मांग किया है। एस डी एम गोला ने पत्रक लेकर कार्यवाही करने का अश्वासन दिया।
पत्रक देने वालो में प्रमुख रूप से सभासद प्रतिनिधि शत्रुघ्न कसौधन डा राजेश जायसवाल रमाशंकर सचिदानंद राय दिनेश सिंह सोमनाथ गुप्ता.. भीम यादव श्रीकांत निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
