कुशीनगर में स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन, 200 बच्चे ने लिया भाग

उत्तर प्रदेश कुशीनगर खेल समाचार
  • खूटटा ग्राम, कुशीनगर में आयोजित हुआ स्टेट कराटे चैंपियनशिप
  • आशियारा कराटे में बच्चों ने दिखाया कराटे कौशल, हुई स्टेट कराटे चैंपियनशिप
  • खेल में सफलता का अवसर, कुशीनगर में स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन
  • खूटटा में 200 बच्चों ने लिया स्टेट कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा
  • खेल का महत्व: खुशी और संवाद का माध्यम, स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन

खूटटा, कुशीनगर: आशियारा कराटे में हुई स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन खूटटा ग्रामीण क्षेत्र, कुशीनगर में हुआ। इस प्रतियोगिता में 200 बच्चे भाग लिए और अपनी कराटे कौशल में प्रतिस्पर्धा की। खेल जगह जगह से खुशी और संवाद का माध्यम होता है, और यहां भी खेलने वालों के चेहरों पर हंसी दिखाई दी। खेल का महत्व भारत में हमेशा से है, और खेल के माध्यम से अपने भविष्य को सजाने का मौका मिलता है, बिना किसी आरक्षण जैसी समस्या का सामना किए।

इस खेल कार्यक्रम के आयोजन को संचालित किया गया, और मुख्य अतिथि मोहम्मद ताहिर कराटे ऑर्गेनाइजेशन के धर्मेंद्र कुमार, टीम कोच दीप मौर्य, चंद्र प्रकाश मौर्य, संजय सर, विशाल, मोहम्मद सज्जाद, विजय भास्कर, संदीप विश्वकर्मा, लक्ष्मी, चंद्र प्रकाश, धीरेन्दर सर, मोहब्बद इर्फान, विशाल सर, अंजली कुमारी, अमित कुमार, और मीडिया प्रभारी सेराज अहमद ने संचालित किया।

इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में पीकू (गर्ल ) ने गोल्ड, रूद्र त्रिपाठी ने सिल्वर, दिवयानशू मौर्य ने सिल्वर, अमन कुमार ने गोल्ड, आर्यन कुमार ने सिल्वर, आदर्श भर्ती ने सिल्वर, आशीष कुमार ने सिल्वर, आदित्य प्रिय ने ब्रॉन्ज, विकाश कुमार ने ब्रॉन्ज, और सुमित कुमार ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता।