- त्योहार में खलल डाली तो होगी कार्यवाई: थाना प्रभारी
तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि नवरात्रि और दुर्गा पूजा शांति ढ़ंग से संपन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है। शासन द्वारा बनाए गए नियम का अनुपालन करना व कराना सभी का दायित्व है। अगर कहीं से अप्रिय समाचार मिलेगा तो पुलिस कड़ाई से निपटेगी। उक्त बात उनहोंने रविवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में के दौरान कही। कहा कि क्षेत्र के सभी मूर्ति पूजा पंडाल के व्यवस्थापक इस बात कि ध्यान रखेंगे कि पूजा स्थल पर दो साउंड से अधिक नहीं लगाना है। मूर्तियों के स्थापित करने और विसर्जन की निर्धारित समय सीमा का पालन करना है । इस दौरान पांडाल में या मूर्ति विसर्जन के दौरान फूहड़ गीत बजा तो समिति के सदस्यों तथा डीजे संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि कई बार आपसी मतभेद को लेकर मूर्ति पूजा के दौरान लोग विवाद कर लेते हैं। यदि कहीं ऐसी बात तो पुलिस को जरूर अवगत करायें। बैठक में तमाम लोग मौजूद थे।