दीवानी कचहरी में मुकदमे की पैरवी करने गए ब्यक्ति की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ

गोरखपुर
  • दीवानी कचहरी के अगल बगल लगे त्रिनेत्र की खुली पोल
  • कैंट थाने में लिखित पड़ी तहरीर, अज्ञात पर मुकदमा हुआ दर्ज

गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बिजुलियाडाँड़ निवासी शुभ नारायण तिवारी पुत्र रमेश तिवारी 13 अक्टूबर कोगोरखपुर दीवानी कचहरी मेंअपने मुकदमें कई पैरवी करने अपनी बाइक यूपी 53 डीबी 6352 सी टी 100 से गए थे और दीवानी कचहरी की मस्जिद के बगल में अपनी बाइक को खड़ा करके 10:30 बजे वह कचहरी के अंदर चले गए। मुकदमा की पैरवी कर जब वापस लगभग दो बजे आए तो वहां बाइक नहीं था। काफी देर तक इधर-उधर खोजते रहे लेकिन पता नहीं चला फिर यातायात में जाकर पता किए लेकिन वहां पर भी बाइक का पता नहीं चला। कैमरा कई जगह लगा देखकर त्रिनेत्र आफिस गए लेकिन वहां पर पता चला कि वहां के सभी कैमरा बंद है ।
पीड़ित शुभ नारायण तिवारी ने कैंट थाना पर पहुच कर लिखित तहरीर दिया। कैंट प्रभारी ने पीड़ित के लिखित तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 726/2023धारा 379 आई पी सी अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक बाइक का पता नहीं चल सका है