गगहा में फिजियोथेरेपी सेन्टर का हुआ उद्घाटन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

गगहा स्थित गजपुर मोड़ के नजदीक शनिवार को शांति क्लिनिक में फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन सहजनवां के ब्लॉक प्रमुख विकास सिंह ने रिबन काटकर किया । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विकास सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में जहां लोग यहां जरूर के अनुसार अपनी शरीर से श्रम नहीं कर पा रहे हैं, वहीं अधिक देर तक कंप्यूटर और मोबाइल पर बैठकर काम करने से उनकी हड्डियों और मांसपेशियों में खिंचाव आना शुरू हो जाता है । ऐसे तमाम तरह के शारीरिक समस्याओं के लिए फिजियोथेरेपी पद्धति काफी कारगर और लाभकारी पद्धति है। वहीं क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक व सेन्टर के संचालक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कमर दर्द,गर्दन दर्द, पीठ दर्द, घुटना दर्द, कंधा दर्द, जोड़ का जाम होना तथा लकवा जैसी बीमारियों में दावाओं से बचने के लिए अधिकांश लोग अपना रूख फिजियोथेरपी की ओर कर रहे हैं।यह पद्धति न केवल कम खर्चीला है बल्कि इस पद्धति से कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।वहीं ग्रामप्रधान हटवा रितेश सिंह ने कहा कि फिजियोथेरेपी इंसान के शारीरिक गतिविधियों से जुड़ी एक बेहतरीन चिकित्सा पद्धति है,जो इंसानों के निष्क्रिय हो चुके अंगो को भी क्रियाशील बनाने का कार्य करती है।वही करीब तीन दर्जन लोगों का निःशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श व इलाज भी किया गया।इस अवसर पर डॉ. अश्वनी शाही, ओम प्रकाश सिंह, छोटू सिंह, विपिन सिंह, अंकुर सिंह डब्लू, टाइगर सिंह, प्रकाश गोस्वामी, मोहन सिंह, विक्रान्त सिंह ,भोलू सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण व मरीज उपस्थित थे।