महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा -सी ओ वांसगांव
तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा क्षेत्र के करवल मझगावा स्थित राधिका महाविद्यालय में शुक्रवार को नारी शक्ति मिशन के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। छात्राओं को बैड टच व गुड टच के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है वहां ईश्वर का वास होता है। उन्होंने कहा कि इस विधालय में केवल शिक्षा ही नहीं अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। विद्यालय की सारी बेटियां मेरी बेटी है।समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जिनके कारण बेटियां व उनके अभिभावकों में चिंता बनी रहती है ऐसे शोहदों व अपराधियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाते हुए बेटियों को सुरक्षा भी प्रदान किया जाएगा। बेटियों के बिना आंगन सूना है घर की रोशन हैं बेटियां जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक का सफर कर रहीं हैं बेटियां चंद्रयान की सफलता में भी बेटियों का हाथ रहा।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी बांसगांव प्रशाली गंगवार ने कहा कि समाज में आज अभी भी अधिकांश बच्चियां लोक लाज के भय से अपने साथ होने वाली घटनाओं का जिक्र अपने अभिभावक व स्कूल के शिक्षक को जरूर बताएं तथा इसकी सुचना अपने थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी वांसगांव के साथ ही वीमेन पावर लाइन, महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पुलिस आपात कालीन सेवा पर काल कर जानकारी देने में संकोच ना करें। थाना प्रभारी गगहा राजकुमार सिंह ने छात्राओं को कहा कि सरकार छात्राओं महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है । सुचना मिलते ही तुरंत पुलिस आपकी मदद के लिए पहुच जाएगी। महिला कांस्टेबल ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी तरह की कोई गलत गतिविधियां आपके साथ हो रही हो या कोई किसी तरह का उत्पीड़न कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय के चेयरमैन डा वी के सिंह ने किया तथा संचालन शिक्षक रत्नेश ने किया। कार्यक्रम में विधालय की प्रबंधक गीता सिंह, प्राचार्य डॉ सन्तोष सिंह, प्रिंसिपल अमरनाथ गुप्ता,एस एस आई सुभाष चन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्रा, सतीश सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेश सिंह,ओ पी सिंह, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।