बीड में आंगनवाड़ी कर्मचारियों के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार समारोह का आयोजन

महाराष्ट्र मुंबई समाचार

‘मेरी बेटी भाग्यश्री योजना’ से गरीब परिवारों को लाभ, बीड जिले में बचत समूहों को 1 करोड़ 14 लाख रुपये की निधि

ब्यूरो रिपोर्ट- मनोज कुमार सिंह


बीड में जिला परिषद महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सुपरवाइजर के पुरस्कार प्रदान समारोह में उपस्थित लोगों के साथ संवाद किया। मेरी बेटी भाग्यश्री योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं जिले के 14 बचत समूहों को 1 करोड़ 14 लाख रुपये की निधि प्रदान की गई। सरकार ने बीड जिले सहित मराठवाड़ा में लगभग 3 हजार आंगनवाड़ियों को स्मार्ट बनाने के लिए धन दिया है। साथ ही दिवाली से पहले आंगनबाड़ी ताई को भाऊबी का तोहफा और सरकारी काम के लिए जल्द मिलेगा एंड्राइड मोबाइल, कार्यक्रम में घोषणा बाल विवाह को रोकने में कई मुश्किलें हैं। लेकिन बीड जिला प्रशासन उन बाधाओं को पार करने में सफल रहा है। कलेक्टर की मांग के अनुसार बीड में एक महीने के भीतर बाल विवाह रोकने के लिए अपडेटेड रेजीडेंसी ऑफिस बनेगा। इस बार अदिती तटकरे, महिला व बाल विकास, महाराष्ट्र राज्य मंत्री, जिलाधिकारी दीपा मुधोल मुंडे, जिला परिषद सीईओ अविनाश पाठक, आंगनबाड़ी सेविका, सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे।