तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर, उ.प्र.
बांसगांव, 24 दिसंबर: गोरखपुर के सिघड़िया क्षेत्र से लेकर चला रुपयों से भरा काला बैग को लूट कर शहर में सनसनी मचा दी है।
दिनांक 24 दिसंबर को, लुटेरों ने गन प्वाइंट पर यात्री से 8 लाख रुपए की लूट की। इस घटना के पर्दे में आने के बाद, पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पीड़ित व्यक्ति थाईलैंड से आया हुआ पैसा बाटने जा रहा था और उसके साथ 12 लाख रुपए थे, जिसमें कुछ रुपया नौसड़ में किसी को दिया, बाकी लगभग आठ लाख रुपया नौसड़ होते हुए कौड़ीराम की ओर जा रहा था। लुटेरों ने उसकी गाड़ी पर हमला किया और 8 लाख रुपए छीन लिए।
इस घटना में, पीड़ित के दोस्त ने ही साथियों से मिलकर घटना को अंजाम दिलवाया था। बेलीपार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम योजनाबद्ध कार्रवाई के बाद, अभियुक्तों की गिरफ्तारी की।
तीन लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जबकि चार अभियुक्त अब भी फरार हैं और पुलिस उन्हें ढूंढ़ने की कड़ी कोशिश में है। घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस ने सख्ती से कदम उठाए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।