बाल मजदूरी की रोकथाम को लेकर टीम ने की छापेमारी

BREAKING NEWS आजमगढ़ उत्तर प्रदेश समाचार

संवाददाता- राजेश कुमार गुप्ता, आज़मगढ़


आज दिनांक 31.01.2024 को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने का अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटीयू अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम व जनविकास संस्थान द्वारा जनपद के थाना सरायमीर, पवई तथा के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट, ब्रेकरी, ऑटो मोबाइल की दुकानों , गैराजों पर छापा मारा गया । उक्त अभियान में कुल 14 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया । मौके पर मुक्त कराये गये बालश्रमिकों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न कराये । सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सर्वाजनिक स्थानों/ बर्तन की दुकानों मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान , गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर जागरुक किया गया ।
उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारीगण-
1. शशिकान्त पाण्डेय, उप श्रमायुक्त, आजमगढ़ ।
2. विशाल कुमार, उप श्रमायुक्त, आजमगढ़ ।
3. उ0नि0 विजय नारायण पाण्डेय, थाना एएचटीयू आजमगढ़ ।
4. आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटीयू आजमगढ़
5. म0आ0 सुप्रिया पाल थाना एएचटीयू आजमगढ़ ।
6. हरिकेश विश्वकर्मा, जनविकास संस्थान आजमगढ़ ।