जिलाधिकारी ने आज जनता दर्शन के दौरान सुनी जन समस्याएं।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी| जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने आज जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन पर नियमित रूप से ध्यान दें, 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी व्यक्ति अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष शिकायतकर्ता जगदीश निवासी दप्तन का पुरवा विकासखंड बहादुरपुर ने अपनी गंभीर बीमारी के चलते धन के अभाव में अपनी निजी भूमि बेचने की परमिशन हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उक्त शिकायतकर्ता को शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी, बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी बीमारी के इलाज हेतु रूपए 500000 तक निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है, इसके अतिरिक्त उन्होंने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए तत्काल शिकायतकर्ता का गोल्डन कार्ड बनाकर उसे समुचित इलाज की व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आज जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष नाली विवाद, भूमि पर अवैध कब्जे, वसीयत, भूमि की पैमाइश, शौचालय, राशन, आवास आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *