कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के पद पर जनपद अमेठी से चयनित एक अभ्यर्थी को डीएम व सीडीओ ने दिया नियुक्ति पत्र।
अमेठी| मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आज मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। कार्यक्रम के उपरांत जनपद अमेठी से चयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अरविंद कुमार बाजपेई को जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में नियुक्ति पत्र दिया एवं उन्हें बधाई दी।