सांसद श्रीमती गांधी 20 सितम्बर को 9 गांव में लगायेंगी चौपाल तथा कादीपुर बस अड्डे के पुनर्निर्माण हेतु करेंगी भूमि पूजन

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे व तीसरे दिन के क्षेत्रीय भ्रमण का मिनट टू मिनट कार्यक्रम निम्नानुसार है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी दूसरे दिन 20 सितम्बर को शास्त्रीनगर स्थित आवास पर सबेरे सात बजे से 9:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी।श्रीक गांधी 10:30 बजे मोतिगरपुर ब्लाक के पारसपट्टी गांव तथा 11:00 बजे भैरोपुर गांव में चौपाल लगायेगी।श्रीमती गांधी प्रात:11:30 बजे कादीपुर में बस स्टेशन पुनर्निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगी। तत्पश्चात कादीपुर के मैनेपारा में अपराह्न 12 : 20 बजे एवं ग्राम राइबीगो में 12:50 बजे चौपाल को संबोधित करेंगी।मोतिगरपुर के अहदा गांव में अपराह्न 1:20 बजे, बिरतिहां रामपुर 1:50 , मलवा 2:20 बजे, शुकुल दुलैचा 2:50 बजे एवं बासुपुर फील्ड में 3:20 बजे चौपाल लगायेंगी।तत्पश्चात शाम 5:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर रात्रि विश्राम करेंगी। सांसद श्रीमती गांधी 21 सितम्बर को सबेरे 7 से 9 बजे प्रातः जनता दर्शन,10 बजे सौरमऊ, 10:30 बजे धम्मौर थाना अंतर्गत ग्राम देहली मुबारकपुर,11:00 बजे अलहदादपुर तथा 11:30 बजे थाना कोतवाली देहात के ग्राम बालमपुर में जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होगी। श्रीमती गांधी 21 सितम्बर को ही पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला मुख्यालय पर 12:00 बजे भाजपा के नवनियुक्त विभिन्न मोर्चों , प्रकोष्ठों व विभागों के पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में शामिल होगी। श्रीमती गांधी 2:00 बजे वाया मुसाफिरखाना, हैदरगढ़, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेस वें होते हुए 14 अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *