तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
डे-नाइट रकहट योद्धा कबड्डी प्रतियोगिता का दुसरा दिन
मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल का जीवन में बड़ा महत्व होता है।खेल का मैदान एक पवित्र संगम होता है जहां हर जाति व धर्म के लोग अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। खेल से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं सामाजिक समरसता की भावना विकसित होती है।
उक्त बातें बुधवार को रकहट योद्धा कबड्डी प्रतियोगिता डे नाइट के अवसर पर पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर तिवारी ने कही । उन्होंने ने कहा कि खेल में निर्णायक की भुमिका अहं होती है उनके निर्णय पर सबकी निगाहें रहती है।।डे नाइट का पहला मैच एस पी एकेडमी व नेशनल इंटर कालेज बड़हलगंज के बीच खेला गया जिसमें नेशनल इंटर कालेज बड़हलगंज की टीम ने 15 अंकों से विजय हासिल की । क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी एन आई सी बड़हलगंज की टीम ने अपना कब्जा जमाए रखा।मैच के निर्णायक की भूमिका में आकाश पांडेय व विमल गुप्ता रहे जबकि मैच का संचालन सुजीत पांडेय ने किया। इस अवसर पर योगेश राम त्रिपाठी, चंद्रमौली पांडेय, कृष्णा पांडेय,अभिषेक पांडेय, श्यामजी तिवारी, राहुल सिंह, अन्नू पांडेय,अंशुमान, अनिल यादव, हनुमंत पाण्डेय,विकाऊ यादव सहित अन्य ग्रामीण एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।