ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर 24 नवम्बर।
गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में बिच्छू गैंग के सदस्यों ने अपने दरवाजे पर काम कर रही एक बालिका दिनदहाड़े पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब उसको छुड़ाने के लिए उसका भाई गया तो उन्होंने उसे घेर कर बुरी तरह पीट दिया। जिससे उसका पैर टूट गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दिया है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि गांव का ही एक लड़का बिच्छू गैंग का सदस्य है। मंगलवार को दोपहर में उसका गांव में किसी से विवाद हो गया। उसने आनन-फानन में अपने गैंग के लोगों को सूचना दे दिया। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में युवक गांव आ गए। मैं अपने परिवार के लोगों के साथ दरवाजे पर काम कर रहा था। युवक और उसके साथ लगभग तीन दर्जन लोग मेरे दरवाजे के बगल से गांव के लोगों को गाली-गुप्ता देते हुए जा रहे थे। मेरी बहन भी शोर सुनकर उसी तरफ देखने चली गई तो उन लोगों उसे पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने लगे। यह देख जब मैं अपनी बहन को छुड़ाने गया तो उन लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों से मुझे पीट दिया। जिससे मेरा पैर टूट गया। इस संबद्ध में सीओ जगतराम कन्नौजिया का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया था। मैंने थानाध्यक्ष को कार्यवाही के लिए लिखा है।