सोशल मीडिया पर बिच्छू गैंग के कारनामों का विडिओ वायरल

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर । गोलाथाना क्षेत्र के झरकटा गांव में बिच्छू गैंग के कारनामों का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में गैंग में शामिल युवक हाथ में लाठी डंडा लेकर गांव में तांडव कर रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा घटना को संज्ञान में न लिए जाने के कारण ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है। सोशल मीडिया पर वायरल विडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में युवक सोमवार को हुए विवाद के मामले में एक पक्ष के दरवाजे पर चढ़कर तांडव मचा रहे हैं। इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची थी लेकिन वे लोग दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कर वापस चले आए। गैंग को संज्ञान में नहीं लिया। जिससे लोगों में काफी खौफ है।

क्या है घटना : गोला थाना क्षेत्र के बिसरा की रहने वाली गीता देवी पत्नी शिवचंद ने तहरीर में लिखा है कि उनका मायका थाना क्षेत्र के ही झरकटा गांव में है। वे भतीजे की शादी में मायके गई हुई थीं।सोमवार की शाम को वह सुमित्रा पत्नी रामधनी के गुमटी पर बातचीत कर रही थीं तभी गांव की शांति पत्नी अशोक यादव भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए मारने पीटने लगीं बीचबचाव में आई उनकी भाभी को मारा पीटा। उसके बाद घर चलीं गईं।मंगलवार की सुबह शांति व उनके परिवार के लोग फिर से उनकी गुमटी पर आकर गालियां देने लगे तथा गुमटी में रखा काफी सामान नुकसान कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पाबंद भी किया है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े हैं सदस्य : लोगों का कहना है कि गैंग के सदस्य व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े हुए हैं। वह ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा किसी घटना की जानकारी दिए जाने व सहयोग मांगें जाने पर आधे घंटे के भीतर जुट जाते हैं। उन लोगों का प्रतीक सिर पर लाल पगड़ी होती है और वे लोग आधे घंटे में किसी को पीटकर फरार हो जाते हैं।

इनसेट- 

इससे पहले भी घटनाओं में आ चुका है बिच्छू गैंग का नाम : ऐसा नहीं है कि छेड़खानी की घटना में पहली बार बिच्छू  गैंग का नाम आया है। थाना क्षेत्र में बीते दो सालों में कई मामलों में गैंग का नाम सामने आया लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि पुलिस को पूरी तरह गैंग व उसकी सक्रियता की जानकारी थी।

  • – बीते मई माह में मिश्रौली गांव के भाजपा नेता के घर पर चढ़कर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर आदि चलाया था। इस मामले में भी इंटरनेट मीडिया पर भाजपा नेता ने बिच्छू गैंग घटना में शामिल होने की बात कही थी। उसके बाद पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी व सांसद कमलेश पासवान ने सोशल मीडिया पर शिकायत कर प्रशासन पर कार्यवाही की मांग की है। 
  • – इसके कुछ महीने पूर्व होली के समय शिवपुर गांव में कुछ युवकों ने एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। इस मामले में भी बिच्छू गैंग की बात सामने आई थी। 
  • – इससे पहले मेहड़ा गांव में भी हुई मारपीट में बिच्छू गैंग की बात सामने आई थी। 
  • – पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र के भर्रोह गांव में कुछ युवकों ने घेरकर लाठी-डंडों से चार-पांच युवकों का सिर फोड़ जिससै इस मामले में भी बिच्छू गैंग की बात सामने आई थी।
  • “बिच्छू गैंग के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। अभी तक हुई घटना के बारे में उचित कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष को कहा गया है।

जगतनारायण कन्नौजिया, क्षेत्राधिकारी, गोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *