रामपुरा में ब्लाक प्रमुख और बीडीसी ने शपथ लेकर संभाला कार्यभार
ब्यूरो रिपोर्ट- अनुज शर्मा
रामपुरा, जालौन। क्षेत्र पंचायत रामपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (ब्लॉक प्रमुख) अजीत सिंह सेंगर का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। विकासखंड रामपुरा परिसर में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत , घनश्याम अनुरागी, रामेंद्र सिंह ‘बना जी’ जिलाध्यक्ष भाजपा, क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम ने ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर एवं समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी सदस्यों) को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि विकासखंड रामपुरा जिला मुख्यालय से सबसे दूर एवं पिछड़ा इलाका है इसके विकास के लिए जो भी किया जा सकता है वह सब किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि अब गांव से लेकर जिला प्रदेश और केंद्र तक भाजपा की सरकार है जो भी कार्य अधूरे बचे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा। जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह आभार व्यक्त किया। अजीत सिंह सेंगर ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जन समुदाय के बीच संकल्प लिया वह बिना राग द्वेष के विकास खंड क्षेत्र रामपुरा का विकास करेंगे एवं समस्याओं का निस्तारण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आवश्यकता के आधार पर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में विकास कराने का समुचित अवसर प्रदान किया जाएगा