ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा
ग्रामीणों की मदद से क्षेत्रीय वन अधिकारी अजगर सांप को पड़कर ग्रामीणों ने किया वन विभाग अधिकारी के हवाले
एन अंसारी ब्यूरो प्रमुख गोरखपुर
गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के सरया तिवारी
लगभग 15 फीट का अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। नीलकंठ महादेव मंदिर के बगल में निलांबुज तिवारी के घर के पास गांव के अजगर को देखने के बाद गांव के लोगों ने वन विभाग के संतोष कुमार पांडे क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचना दी। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम सभा सरया तिवारी में लगभग 15 फीट का अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। गांव के रहने वाले शंकर चौहान और सदानंद यादव ने अजगर को देखने के बाद गांव के लोगों को सूचना दी। सूचना सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद दोनों साथियों ने ग्रामीण युवक
अजीत राम तिवारी आनंद राम तिवारी, प्रमोद गौड़, आकाश तिवारी, प्रभात राम तिवारी, अभिषेक यादव, शंभू पांडे, की मदद से अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर राम लखन यादव , वनरक्षक, सत्य प्रकाश चौरसिया डिप्टी रेंजर, सहित अन्य स्टाफ अजगर सांप को अपने साथ ले गए।