तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
बीते दिनों गन प्वाइंट पर लगभग आठ लाख रुपया की लूट से बेलीपार पुलिस को लुटेरों ने चुनौती दिया। इतनी बड़ी रकम की लूट से जनपद गोरखपुर के पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए, तथा लुटेरों के पर कतरने के फिराक में ताबड़ तोड़ पुलिस टीम दबीश देने लगी।
गोरखपुर पुलिस हरकत में आते ही क्राइम ब्रांच वगैरह के सहयोग से तीन लुटेरों को दबोच लिया, तथा बाकी वांछित लुटेरो से आज बीती देर रात बेलीपार से बांसगांव वाले रास्ते पर कुशमौल के आगे रास्ते पर बाईक सवार तीन लोगों को पुलिस टीम ने रुकने का ईसारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से लड़खड़ा कर गिर गए, जिनका नाम राज पंडित उर्फ गोविन्द निवासी पंडाल थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर। तो दूसरा अभियुक्त शुभम पांडेय निवासी बेरुडिहा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर तथा तीसरा अभियुक्त सत्यम राय थाना बांसगांव फरार हो गया। घायल बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा सरकारी स्वास्थ केन्द्र पर दवा ईलाज के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द उक्त फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।