ब्यूरो रिपोर्ट-प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी | थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी में महात्मा सिंह उप जिला अधिकारी अमेठी व अर्पित कपूर क्षेत्राधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें कुल 12 शिकायतें आई जिसमें एक शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार शुक्ला निवासी ग्राम मल्लू पुर लगभग 2 वर्ष से न्याय के लिए प्रशासनिक विभाग के चक्कर लगा रहे हैं
मामला यह है कि गांव के ही दबंग व्यक्ति संदीप प्रजापति पुत्र बिंद्रा प्रसाद प्रजापति आदि द्वारा सार्वजनिक मार्ग पूर्व में खड़ंजा था दुबारा इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया जिसमें मानक के अनुरूप कार्य में अनियमितता बरती गई और सार्वजनिक मार्ग पर व्यक्तिगत हित के लिए नाली का निर्माण कार्य कराया गया जोकि सार्वजनिक मार्ग पर दूषित गंदा पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो रहा है
प्रार्थी कृष्ण कुमार शुक्ल ने लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत दोषियों के खिलाफ अभिलेखों में की गई अनियमितता की निष्पक्ष जांच कराकर गुण दोष के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है जिससे कि सार्वजनिक आवागमन किसी भी तरह से बाधित न हो सके