संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जन अधिकार पार्टी के शुभचिंतक समर्थक कार्यकर्ता एवं पार्टी के गोरखपुर मंडल अमित शिवाजी जिला प्रभारी गोरखपुर जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी को गहराइयों से धन्यवाद देते हुए पार्टी की सफल कार्यक्रम के लिए हर जिले में लगभग 100 गाड़ियों के काफिले चार पहिया वाहन एवं( संपूर्ण भागीदारी रथ यात्रा) जिस जिस इलाके से गुजरा है उसे इलाके कि लोगों ने जन समर्थन और भाव स्वागत किया है पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम.कार्यक्रम में गोरखपुर जिले के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण भूमिका निभाई महत्वपूर्ण भूमिका सहजनवा विधानसभा अध्यक्ष भालचंद्र मौर्य एवं रामचंद्र मौर्य और अजय मौर्या तीनों को धन्यवाद इनके साथ-साथ सहजनवा के सतीश मौर्य भोलानाथ मौर्य महेंद्र मौर्या राम अवतार मौर्य राम रतन साहनी वासुदेव मौर्य इनको धन्यवाद देते हूंऐ सहजनवा विधानसभा में तीन जगह स्वागत करते हुऐ
प्रफुल्लित और विरोधी पार्टी के टेंशन में सबसे ज्यादा टेंशन वह है जिन्होंने दल बदलने की कोशिश की नाकाम कोशिश ऐसे कार्यकर्ता ज्यादा परेशान और हैरान दिखे पार्टी सबकी है और सब की सुनती है सबके परेशानी में खड़ी होती है इसीलिए पूरी पार्टी एक थी गोरखपुर में सब ने कार्यक्रम में भाग लिया ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को दिल की गहरा में से एक बार फिर से बधाई देते हूंऐ।