आजमगढ़ खेल महोत्सव की जागरूकता रैली के साथ हुई शुरुआत

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश समाचार

पिछले वर्ष संपन्न हुए आजमगढ़ महोत्सव की तर्ज पर आजमगढ़ खेल महोत्सव का मंगलवार को सुबह जागरूकता रैली के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिला मुख्यालय के 10 विद्यालयों के सौ सौ बच्चों ने अलग-अलग रैली निकाल कर पूरे शहर में आजमगढ़ खेल महोत्सव के प्रति लोगों को जागरूक किया। वहीं सभी रैली का समापन हरिऔध कला केंद्र पर हुआ। जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बता दें कि आजमगढ़ खेल महोत्सव 26 जनवरी तक कई प्रारूप में जारी रहेगा।

n

इसको लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि मंगलवार को शुरुआत के बाद 18, 19 व 20 जनवरी को आठ विधाओं की खेल प्रतियोगिताएं तहसील स्तर पर एक विद्यालय में आयोजित होगी। अलग-अलग तहसीलों में जो विजेता टीम होगी वह आजमगढ़ आकर 24 व 25 जनवरी को एक स्थान पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी और यहां जो विजेता टीम होगी उसको 26 जनवरी को डीएम विशाल भारद्वाज, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि सम्मानित करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि 12-12 ओवर की क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें आठ टीमें बनेंगी जिसमें पुलिस प्रशासन की एक टीम होगी। कलाकारों की, व्यापारियों की, पत्रकारों की इस प्रकार से 8 टीम बनेगी और उनका नामकरण होगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को स्टेडियम में प्रोफेशनल क्रिकेटरों की छ छ ओवर की प्रतियोगिता होगी। जिससे आजमगढ़ में क्रिकेट के स्तर का पता चलेगा। वहीं गणतंत्र दिवस के दिन रन फॉर आजमगढ़ का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होंगे। इसके बारे में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जानकारी दी