ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव
गोरखपुर | खजनी तहसील के थाना सिकरीगंज अंतर्गत ग्राम सभा ढकवा कुआनो नदी में युवक का पैर फिसलने से मौत ढकवा मां दुर्गे मंदिर आया युवा दर्शन करने सुबह आज दिनांक 25-7-2021 दिन रविवार गांव से सट्टा कुआनो नदी सुबह जब स्नान करने गया नदी में पैर फिसलने से मौत।
अवगत कराना है अर्जुन निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी रेहरा पश्चिम थाना मिश्रौलिया जिला सिद्धार्थ नगर कल दिनांक 24 जुलाई को ढकवा बाजार मंदिर सिकरीगंज मैं दर्शन करने अपनी मां दूरपति देवी के साथ आया था आज दिनांक 25 जुलाई को सुबह करीब 6:30 बजे कुआनो नदी स्नान करने गया था डूबने से मृत्यु हो गई वही पहुंचे सीकर थाना अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एसआई रमेश पाल, एसआई संतोष कुमार तिवारी, एसआई संजय पाल, मुन्ना सिंह, भानु कुशवाहा चौकी क्षेत्र के सभी सिपाही मौजूद थे पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है शांति व्यवस्था बनी हुई है।