निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी

 

  • निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जताई कड़ी नाराजगी।
  • कैंटीन में मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग न करने पर निर्माण कार्य तत्काल रोकने के दिए निर्देश।
  • निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री की जांच अधिशासी अभियंता लोनिवि से कराने के निर्देश दिए।
  • संबंधित कार्यदाई संस्था को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रेम कुमार शुक्ल

अमेठी 24 जुलाई 2021, जामों रोड स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों का आज जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया एवं निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री की गुणवत्ता को परखा। इस दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाई तथा निर्माण कार्य में श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि 17.77 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ निर्माण प्रखंड अयोध्या द्वितीय द्वारा कराया जा रहा है। जिसका आज शनिवार को जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता तथा निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च 2021 में शासन द्वारा धनराशि आवंटित होने तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह निर्माण कार्य का निरीक्षण किए जाने के उपरांत भी निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार नहीं हुआ है जिसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान कैंटीन निर्माण में प्रयोग की जा रही सरिया निर्धारित मानक के अनुसार न मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल निर्माण कार्य रोकने तथा निर्माण में प्रयोग की गई सरिया को बदलने के निर्देश दिए साथ ही साइड जूनियर इंजीनियर सत्य प्रकाश को कड़ी फटकार लगाई तथा ठेकेदार को निर्माण कार्य गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही किए जाने की भी चेतावनी दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री यथा ईंट, सरिया, मोरंग, गिट्टी, सीमेंट, प्लास्टर इत्यादि सामग्रियों का सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 30 सितंबर तक कलेक्ट्रेट के ए ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रत्येक सप्ताह निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों के निर्माण प्रगति का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि, संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता अशोक त्रिपाठी, सहायक अभियंता अजय कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *