मिशन रोजगार के अंतर्गत नवचयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को जिलाधिकारी व मा0 विधायक ने वितरित किया नियुक्ति पत्र।

अमेठी

*संवाददाता- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी*

अमेठी 12 अगस्त 2021, मिशन रोजगार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 27 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके पूर्व मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। पूरे प्रदेश में 2846 नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जनपद अमेठी में 2 प्रवक्ता एवं 25 सहायक अध्यापकों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, मा0 विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाकर योग्य लोगों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार नई पीढ़ी को शिक्षा प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को शुभकामनाएं व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले साढे 4 वर्षों में 4.30 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में यह तीसरी बार नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर योग्य लोगों को सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है। नवनियुक्त सभी शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे अपनी क्षमता का उपयोग छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने में लगाएं। यदि वे ऐसा करते हैं तो प्रत्येक छात्र उनको आजीवन याद रखेगा। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जिलों में जिन अध्यापकों की तैनाती हो रही है उनका दायित्व और जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अध्यापक समाज का भाग्य विधाता होता है। वह सौभाग्यशाली होता है, जो शिक्षक बनकर समाज को शिक्षित करता है। उसके अन्दर अनवरत विद्यार्थी का गुण बना रहना चाहिए। अध्यापक शिष्य के लिए सदैव आदर्श होता है। उन्होने नवनियुक्त शिक्षको को मंगल शुभकामना देते हुए बेहतर परिणाम देने की अपील की। वहॉ उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, सहायता वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *