ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव
जिले के धनघटा थाने में तैनात दरोगा राम मिलन यादव को दस हजार रुपए घूस लेते एण्टी करप्शन की टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ दबोच लिया । एसआई की गिरफ्तारी होते ही धनघटा थाने समेत जिले के पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनघटा थाने में तैनात एसआई राम मिलन यादव को एण्टी करप्शन की टीम ने आवास से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी के समय एसआई राम मिलन यादव बनियान पहने थे । जबकि तौलिया ठीक से लपेट नहीं पाए थे । एसआई के गिरफ्तारी की खबर जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई । पुलिस विभाग के साथ साथ जिले के हर क्षेत्र में एसआई राममिलन यादव के गिरफ्तारी को लेकर गम्भीर चर्चाएं चल रही है । धनघटा थानाक्षेत्र के ग्राम करमा निवासी अब्दुल्लाह खान ने एण्टी करप्शन से शिकायत किया था । उनका आरोप है कि मारपीट के एक मामले में विवेचना के दौरान चार्जशीट लगाने के लिए वादी से 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे । गोरखपुर की एण्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । फिलहाल एसआई राम मिलन यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिले के पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है ।