शिकायत कर्ता ने विकास कार्य के नाम पर प्रधान व सिक्रेटरी पर लगाया लाखों का गमन का आरोप

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


  • ग्राम वासी ने जिलाधिकारी महोदय से एफिडेविट सहित की लिखित शिकायत

विकास खण्ड गगहा के ग्राम पंचायत बाऊपार निवासी ने अपने ही ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी का ग्राम पंचायत में भारी गमन का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी महोदय को लिखित सूचना दिया और साथ ही एफिडेविट भी देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग किया तथा दोषी के विरूद्ध उचित कार्यवाई करने की गुहार लगाई।
बताया जाता है कि फर्जी विकास कार्य दिखाकर सरकारी धनराशि का बंदरबाट और गमन करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हैंडपंप मरम्मत व रिबोर, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय का कायाकल्प, डस्टबिन लगवाने, मनरेगा कार्यों तथा खड़ंजा निर्माण कार्य को दिखाकर पैसे का दुर्पयोग किया गया है। शिकयत कर्ता का आरोप है कि दिखाए गए कार्यों में कोई भी काम नहीं हुआ है, जिससे निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरूद्ध उचीतानुसार कार्य वाई करने की गुहार लगाई है।