- मुहर्रम को सादगी के साथ मनाकर मुतवल्लियों ने दिया भाईचारे का संदेश
- मुसलमानों ने अपने ख्वाहिशों को कुर्बान कर शासन और प्रशासन का हमेशा से दिया है सहयोग : खैरूल बशर
- हर संकट में गोरखपुर के लोगों ने दिया है प्रशासन का साथ : अब्दुल्लाह
- इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने मुतवल्लियों को दिया मुबारकबाद
ब्यूरो प्रमुख– एन.अंसारी
गोरखपुर । इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक खैरूल बशर एवं अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि सरकारी प्रोटोकाल के मुताबिक मनाया गया मुहर्रम सकुशल संपन्न हो जाने पर जनपद के समस्त मुतवल्लियों को मुबारकबाद दी है।संरक्षक खैरूल बशर एवं अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि गोरखपुर के ताजियादारों ने शासन और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन पर चलते हुए इमामचौकों पर हजरत इमाम हुसैन की याद में रखी गईं ताजिया के सामने नजरों – नियाज किया गया तथा मुल्क में भाईचारा और समृद्ध भारत के तरक्की की दुआ की गयी। कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि मुसलमानों ने संयम के साथ अपने हर त्योहार में शासन और प्रशासन का सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त मुतवल्लियों ने हमेशा से ही अदब नवाजी के साथ इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के एक आवाज़ पर एकजुटता दिखाई है। जिसका नतीजा है कि स्थानीय प्रशासन का हर संकट में गोरखपुर के लोगों ने साथ दिया है।
कमेटी के संरक्षक खैरूल बशर ने कहा कि सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुहर्रम मनाकर मुतवल्लियों ने एकजहती और मुहब्बत का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को विना भेदभाव का व्यवहार करना चाहिए। बशर ने कहा कि मुसलमानों ने अपने हर ख्वाहिश को कुर्बान कर हमेशा से शासन और प्रशासन का सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि शांति के साथ मिलकर मुतवल्लियों मुहर्रम का त्यौहार मनाकर हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश कर मिसाल पेश किया है।
मुतवल्लियों को मुबारकबाद देने वालों में हाजी कलीम अहमद फरजंद, शकील अहमद अंसारी, जमील अहमद एवं वकील अहमद आदि ने दी है।