संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा पुलिस एक अभियुक्त को काफी दिनों से खोजबीन कर रही है लेकिन काफी प्रयास के बाद भी अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है।
फरार अभियुक्त के घर 82 का नोटिस चस्पा गगहा थाना एरिया के ग्राम पंचायत बेलकुर का एक फरार अभियुक्त के घर गगहा पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की है।
सोमवार की रात कार्यवाहक थाना प्रभारी राकेश सिह पुलिस फोर्स के साथ एक मु अ सं 398/21धारा 498ए,304 बी भादवी 3/4 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्त बेलकुर निवासी पद्युम्न्न पुत्र सुरेश के घर पहुंचकर मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा की है।