श्री राम महोत्सव की तैयारियों का एसपीआरए ने लिया जायजा

गोरखपुर

श्री राम महोत्सव की तैयारियों का एसपीआरए ने लिया जायजा

ब्यूरो प्रमुख , एन अंसारी गोरखपुर , बस्ती मण्डल

गोलाबाजार गोरखपुर 30 जनवरी। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम महायज्ञ की तैयारियों गोला क्षेत्र के भवनियापुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर अंतिम चरण में है. जिसका जायजा एसपीआरए दक्षिणी जितेन्द्र कुमार के द्वारा लिया गया.

9 फरवरी से शुरू होने वाले 9 दिवसीय श्री राम महायज्ञ व श्री राम कथा स्थल का जायजा लेने देर शाम पंहुचे एसपीआरए दक्षिण ने कथा स्थल, स्थल पर पंहुचने व निकलने के मार्ग, पार्किंग आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मे आने वाले वीआईपी व वीवीआईपी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी. किसी भी प्रकार की अव्यस्था नहीं होने दिया जाएगा. रंगमहल पीठाधीश्वर रामशरण दास जी ने बताया कि महायज्ञ के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है. कथा के लिए परम पूज्य राष्ट्रीय संत श्री चिन्म्यानंद बापू जी का आगमन हो रहा है. जिनको सुनने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की आशंका है. कथा स्थल के लिए 17 एकड़ जमीन का उपयोग किया जा रहा है. आने जाने के लिए अलग अलग रास्ते, पार्किंग स्थल भी बनाये जा रहे हैं. भारी संख्या में साधू संत की उपस्थिती भी रहेगी. प्रतिदिन 10000 हजार लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था भी की जा रही है.