गांव का दबंग ब्यक्ति दबंगई से गेंहू की बोयी गयी फसल पर मिट्टी डाल कर किया दूसरे की जमीन पर कब्जा
तहसील प्रशासन ने लिया सज्ञान
राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल पहुचकर दबंग द्वारा किये गए अतिक्रमण को देखा
तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा लेकिन दबंग ने नही हटाया अतिक्रमण
ब्यूरो प्रमुख , एन अंसारी गोरखपुर, बस्ती मण्डल
गोलाबाजार गोरखपुर 30 जनवरी। सूबे के मुखिया का सख्त फरमान जारी है कि कोई भी दबंग ब्यक्ति गलत तरीके से किसी भी ब्यक्ति के जमीन पर अगर कब्जा करता है तो प्रशासन सख्ती के साथ कार्यवाही कर दबंग के कब्जे से जमीन को मुक्त कराते हुए दबंगई करने वालो के प्रति कठोर कार्यवाही करे। जिससे दबंग का मनोबल नीचे हो और पुनः दूसरे की जमीन पर कब्जा करने की नीयत ना बना सके। लेकिन जारी फरमान का असर नही दिख रहा है ।। सूबे के मुखिया के जनपद में ही सरेआम अन्याय किया जा रहा है। बांसगांव तहसील के गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम ढरसी का प्रकरण है । ढरसी निवासी कमला तिवारी पुत्र स्व रामकिंकर तिवारी का चक नम्बर 95 है।चक के किनारे गांव के दबंग ब्यक्ति व बर्तमान में कोटेदार विनोद तिवारी का मकान है ।कमला तिवारी वास्ते रोजी रोटी के लिए मुंबई रहते है ।घर पर उनकी पत्नी जया तिवारी व एक 10 बर्षीय लड़का सत्यम रहता है।चक में गेहूं बोया गया है ।शनिवार की बीती रात विनोद तिवारी ने गेंहू की फसल परमिट्टी डाल कर कुछ हिस्से को पाट कर कब्जा कर लिए ।सत्यम खेत देखने गया तो विनोद तिवारी व उनके परिजनों ने गली गुप्ता देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया।इसके पूर्व भी चक का कुछ भाग विनोद द्वारा मिट्टी दाल कर ईंट बिछा दिया गया था ।जिसपर माननीय मुंसफ न्यायालय बांसगांव में कमला बनाम विनोद तिवारी मुकदमा वाद संख्या 755/2021 विचाराधीन है ।न्यायालय द्वारा विनोद तिवारी को मना किया गया है कि बादी के आराजी में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करे। उसके बाद भी विनोद तिवारी गन्दी हरकत जारी है।शनिवार की रात में गेहूं की खड़ी फसल में मिट्टी दाल कर किये कब्जे के वावत जरिये वाट शॉप सूचना एस ओ गगहा। सी ओ बांसगांव एसपीआरए दक्षिणी व जिला पुलिस मुखिया के साथ जिलाधिकारी के सी यू जी नम्बर पर दे दिया गया है।
अब प्रश्न यह है कि महिला न्याय के लिए कहाँ जाय।क्या इस तरह सूबे के मुखिया द्वारा जारी फरमान के बाद भी भी दबंगो द्वारा दबंगई से किसी भी ब्यक्ति की जमीन पर कब्जा जारी रहेगा ।सूत्रों का कहना है कि विनोद तिवारी के दबंगई के कारण राजस्व बिभाग के कर्मचारी भी कुछ कार्यवाही करने को तैयार नही होते है। अब देखना है कि क्या महिला को न्याय मिलेगा या उसकी आराजी को दबंग द्वारा कब्जा कर लिया जाएगा। सोमवार को तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण की घटना को सज्ञान में लेते हुए राजस्व निरीक्षक जयनाथ यादव व हल्का लेखपाल राजमंगल पांडेय को मौके पर भेजा।द्वय लोगो ने मौके का निरीक्षण किया ।और किये गएअतिक्रमण को देखा ।विनोद तिवारी को कमला तिवारी के आराजी में अतिक्रमण कर गिराए गए मिट्टी को तत्काल हटाने को कहा ।लेकिन राजस्व बिभाग के कहने के वावजूद विनोद तिवारी ने समाचार लिखे जाने तक मिट्टी नही हटवाया है।