संवाददाता- नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
भोजपुरी सिनेस्टार व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ने बड़हलगंज स्थित मुक्तिपथ पर पहुंच कर उसका दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चीकू के पौधे का रोपण भी किया।गुरुवार की शाम मुक्तिपथ परिसर पहुंचे दौरा सांसद दिनेश लाल यादव ने मुक्तिपथ व्यवस्थापक महेश उमर से वहां की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि मुक्तिपथ अपने आप मे एक अच्छा, शांतिपूर्ण व रमणीय जगह हैं। बीस साल पूर्व यहां पर मैंने फिल्म की सूटिंग की थी और महाकाल का आशीर्वाद लिया था। बीस साल बाद आज मुक्तिपथ की भव्यता में काफी कुछ बदलाव हुआ है, मुक्तिपथ जैसे शमशान की रामरणीयता देखने लायक हैI