Amethi

डिस्ट्रिक हैण्डलूम एक्सपो ’’ताना-बाना’’ का 01 से 07 मार्च तक आयोजन अमेठी के रामलीला मैदान में।

अमेठी उत्तर प्रदेश

ब्यूरो चीफ़- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश


अमेठी। सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग नीरज कुमार यादव ने बताया कि डिस्ट्रिक हैण्डलूम एक्सपो ’’ताना-बाना’’ रामलीला ग्राउण्ड अमेठी में 01 मार्च 2024 से 07 मार्च 2024 तक आयोजित की जायेगी, जिसमें उ0प्र0 के भिन्न-भिन्न जनपदों से हथकरघा बुनकरों द्वारा अपने विशिष्ट उत्पाद लाया जायेगा और बुनकरों द्वारा इसकी बिक्री भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के विजन द्वारा वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने के क्रम में हथकरघा बुनकरों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि आम जनमानस अधिक से अधिक संख्या में पहुॅच कर इन उत्पादों खरीद सकें, जिससे बुनकरों को लाभ के साथ ही लघु/कुटीर उद्योग को प्रोत्साहित किया जा सकें।