लुटेरों ने जन्मदिन मनाने के लिए लूटा मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर
  • सीओ कैंट अंशिका वर्मा के कुशल नेतृत्व में हुई लूटेरो की हुई गिरफ्तारी

संवाददाता- नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


कैंट पुलिस तीन मोबाइल लुटेरो को चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। जन्मदिन मनाने के लिए मोबाइल लूट करने वाले तीन शातिर मोबाइल लुटेरे को कैंट पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरो को चार मोबाइल एक बिना नंबर प्लेट पल्सर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में सहायक पुलिस अधीक्षक /सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन लुटेरे 16 फरवरी को रेलवे स्टेशन के सामने रात्रि 10:30 बजे के आसपास अमर उजाला एडिटर जय नारायण पांडे का मोबाइल लूट कर भाग गए थे इसके संबंध में कैंट थाने पर 89 /2024 धारा 392 पंजीकृत किया गया था 20 फरवरी को 10:45 बजे रात्रि में रोडवेज ग्राउंड से रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने प्रिंस सिंह जा रहे थे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रेडमी मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए थे इसके संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 104/ 2024 धारा 392 पंजीकृत किया गया था उसी दिन 11 बजे के आसपास गणेश चौक गोलघर के पास लकी उपाध्याय का रेडमी 11 प्रो मोबाइल को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीनकर मौके से फरार हो गए थे इसके संबंध में 105 /2024 धारा 392 पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार युवक शुभम गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष दीपू सोनकर पुत्र स्वर्गीय बबलू सोनकर उम्र 19 वर्ष करण सोनकर पुत्र हरिश्चंद् उम्र 20 वर्ष निवासी चकरा अव्वल बर्गो अमरूदतानी थाना राजघाट को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया शुभम गुप्ता का 17 फरवरी को जन्मदिन मनाने के लिए 16 फरवरी को मोबाइल की लूट किए थे लेकिन लूट गए मोबाइल को बेच नहीं सके थे 18 व 22 फरवरी को भी असफल मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था जो अपने मंसूओं में कामयाब नहीं हो सके थे तीनों युवक फल मंडी में फल बेचने का कार्य करते हैं दीपू डीजे बजाने का भी कार्य करता है तीनों युवक कम पढ़े-लिखे बताई जा रहे हैं जो अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह उपनिरीक्षक महेश कुमार चौबे चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी उप निरीक्षक सुधांशु सिंह चौकी प्रभारी गोलघर सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे हैं।