नगर पंचायत में पोखरी भीटा की जमीन पर एस डी एम /तहसीलदार गोला द्वारा कार्य रोकने का दिये गए आदेश के बाद भी जारी रहा निर्माण कार्य
ब्यूरो प्रमुख , एन अंसारी गोरखपुर , बस्ती मण्डल उत्तर प्रदेश
गोलाबाजार गोरखपुर । जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला नगर पंचायत के वार्ड नम्बर दो रानीपुर में स्थित सरकारी अभिलेख में दर्ज पोखरी आराजी नम्बर 368 व भीटा आराजी नम्बर 366, 369 , 371 पर गांव के अतिक्रमण कारीयो द्वारा अतिक्रमण कर अधिकांश भाग पर पक्का निर्माण और शेष भागो पर भी पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसकी लिखित सूचना देने पर दिनांक 19 फरवरी कोएस डी एम /तहसीलदार गोला ने तत्काल नायब तहसीलदार गोला को आदेश जारी किया कि पोखरी व भीटा की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोकवा दे और अतिक्रमण किये भाग को खाली करावे।तहसील के आला अफसरानों द्वारा दिये गए आदेश का वावजूद उक्त भूभाग पर निर्माण कार्य जारी है।अधिकारियो के आदेश का कोई असर अतिक्रमण करने वाले के ऊपर थोड़ा सा दिखाई नही पड़ रहा है।इतना ही नही अब तो सूचना देने वाले को अपशब्दों के साथ जान माल की धमकी भी उक्त ब्यक्ति द्वारा दिया जा रहा है। जिसकी सूचना तहसील के आला अफसरानों को सूचनाकर्ता द्वारा दिया जा चुका है। अतिक्रमणकारी द्वारा पूरे भूभाग पर लगभग पक्की दीवाल खड़ा कर लिया गया है। इस गलत कार्य मे सहयोग करने वालो का भाग दौड़ जारी है। अब प्रश्न शासन व प्रशासन के समक्ष खड़ा पड़ा है कि पोखरी व भीटा की सुरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखा जाय अथवा दबंग अतिक्रमण कारियो द्वारा कब्जा दखल करा दिया जाय।
नगर पंचायत की सज्ञान में भी है मामला
कैसे बचेगा सुरक्षित भूमि का अस्तित्