gagaha

पूर्व प्रेमी की हत्या का सुपारी देना प्रेमिका को पड़गया महंगा

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

संवाददाता _ नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • प्रेमी कोमा में आज तक लड़ रहा है जिंदगी और मौत से

गोरखपुर के दक्षिणांचल थाना गगहा में कुछ दिनों पूर्व 4 जनवरी को रात में पूर्व प्रेमी राम मिलन विश्वकर्मा की हत्या के लिए बीस हजार रूपए की सुपारी दी थी, इस समय का वर्तमान प्रेमी ने बदमाशों को पैसे देकर पूर्व प्रेमी राम मिलन विश्वकर्मा की हत्या के लिए बुलाया और उस पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न अवस्था में रकहट पुल जो राप्ती नदी पर मौजूद है वहीं मरा समझकर फेक कर फरार हो गए। अचेतावस्था में सुबह गगहा पुलिस को किसी ने जानकारी दी जिससे गगहा पुलिस ने उसे तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ईलाज के लिए भेज दिया। जिसकी हालत आज तक चिंता जनक बनी हुई है क्योंकि पीड़ित व्यक्ति कोमा में है।
गगहा इलाके में पीड़ित को मृतक जान राप्ती नदी पुल के पास फेंका गया था
दो महीने से पीड़ित का हो रहा है ईलाज

महिला दुकानदार ने पूर्व प्रेमी राम मिलन को रास्ते से हटाने का बनाया था प्लान

पीड़ित के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच कर रही थी, बुधवार को इस प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रेमिका पूनम जायसवाल तथा वर्तमान प्रेमी सहित तीन लोगों को गगहा थाना प्रभारी दीपक सिंह ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से सभी लोगों को जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि गगहा थाने क्षेत्र के रावतपार निवासी राम मिलन विश्वकर्मा 42 वर्ष को अचेतावस्था में रकहट/एकौना पुल के पास मिला था जिसकी जॉच गगहा पुलिस कर रही थी।
गगहा पुलिस इसकी सूचना परिवार में देते हुए अग्रिम कार्यवाइ में जुट गई थी, जिसका ईलाज आज तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है जिसके सर में गंभीर चोट लगने के कारण पीड़ित को कोमा में डाल दिया गया है।
घटना की जॉच पड़ताल में पता चला कि घटना वाली रात लगभग 9 बजे हाटा बाजार में शराब भट्ठी पर मौजूद था, तभी किसी के साथ बाईक पर सवार होकर गया था जिसके बाद उसे गोरखपुर/देवरिया जनपद की सीमा पर राप्ती नदी के रकहट/इकौना पक्के पुल पर सुबह अचेतावस्था में पाया गया था।
घटना के बाद घायल राम मिलन विश्वकर्मा की पत्नी सरिता देवी ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की रात लगभग 9 बजे ग्राम मुसैला निवासी मजहर सेख का फोन आया था तभी निकले फिर वापस नहीं आए।
तभी से उसके फोन का स्विच ऑफ बता रहा है दुसरे दिन सुबह कुछ लोगों ने बताया कि राम मिलन विश्वकर्मा मरणासन्न अवस्था में रकहट/इकौना पुल पर पड़े हुए हैं ।
जिसके आधार पर गगहा पुलिस ने मुकदमा संख्या 17/2024 धारा 307,120 B के तहत मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दिया। थाना प्रभारी दीपक सिंह ने पूरी टीम के साथ मोबाईल काल डिटेल तथा मुखबिरो के सूचना पर पता किया तो मालूम हुआ कि गगहा थाने क्षेत्र के पूनम जायसवाल पुत्री अवधेश जायसवाल पत्नी राजू जायसवाल निवासी हाटा बाजार थाना गगहा हाल पता रावतपार के रहने वाले हैं। घायल राम मिलन विश्वकर्मा से पूनम जायसवाल का गहरा संबंध था जो रावतपार में एक छोटी सी गुमती खोल कर अपनी जीविका चलाने का काम करती है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1/ पूनम जायसवाल पुत्री अवधेश जायसवाल निवासी हाटा बाजार थाना गगहा गोरखपुर
2/ वर्तमान प्रेमी मजहर शेख पुत्र अब्दुल रहमान निवासी डेमुसा कोटिया बाबू थाना गगहा गोरखपुर
3/ देवानंद पुत्र वशिष्ठ कुमार
निवासी डेमुसा थाना गगहा

4/ भानु प्रताप यादव पुत्र कांता नाथ यादव निवासी विसुनपुरा थाना गगहा, गोरखपुर
इधर वर्तमान प्रेमी मजहर शेख को भी परेशानी हो रही थी पहले प्रेमी राम मिलन विश्वकर्मा से जिसके कारण उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने के लिए प्लान बनाया गया , जिसके कारण प्रेमिका पूनम और प्रेमी मजहर शेख ने यह प्लान बनाया।
हत्या की सुपारी मिलने के बाद भानु प्रताप व देवानंद और हरिकेश उर्फ दीपू ने राम मिलन विश्वकर्मा को शराब भट्ठी से योजना के तहत उसकी हत्या करने की नियत से हमला कर मरा समझकर उसे फेक दिया गया।
लेकिन संयोग ही था कि वह रात भर अचेतावस्था में जिंदा ही पड़ा था , सुबह में कुछ लोगों ने देखा जिसकी जानकारी गगहा पुलिस को दी गई।