संवाददाता __ नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कल्याणपुर के टोला कल्याणपुर में बिजली के तार सर्किट से लगी आग,आग लगने से दो घर जलकर हुआ राख, वही पीड़ित परिवार के अनुसार भारी नुकसान होने की कही जा रही बात।
आपको बतादे गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज तहसील के ब्लाक भरोहिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कल्याणपुर के टोला कल्याणपुर में शाम तकरीबन 5:30 बजे बिजली के तार सर्किट होने से टिन सेड व झोपड़ी के मकान में भीषण आग लग गईं वही देखते ही देखते आग विकराल रूप लेते हुए दो मकान को शिकार बना लिया और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया वही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुछ देर बाद आग को काबू पाया गया , लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मकान में रखा सामान जलकल राख हो गया। वही पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
वही मीडिया से रूबरू होते हुए पीड़ित टेकई निषाद ने कहा जर्जर तार होने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है आग लगने से घर व घर मे रखा सामान जलकर राख हो गया है अब जाए तो कहा जाए मेरे पास अब रहने के लिए आसियान नही है खाने के लिए राशन नही है ।
दूसरे पीड़ित राधेश्याम निषाद ने कहा कि मेरे लड़के की अगले महीने 26 अप्रैल को शादी रखा गया है वही शादी का सारा सामान आग लगने से जलकर राख हो गया अब बच्चे की शादी कैसे होगी।