कोरोना से जीत के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय…….जिलाधिकारी।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 02 अगस्त 2021, जिलाधिकारीअरुण कुमार ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए वर्तमान में 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को जनपद में टीकाकरण को लेकर महा अभियान चलाया जाएगा इस दौरान 204 सत्रों पर आवंटित लक्ष्य के 3 गुना 24000 व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण से वंचित सभी जनपदवासी अपना टीकाकरण अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है इसलिए सभी लोग शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं और सुरक्षित रहें। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और बेवजह घरों से बाहर ना निकलने की अपील किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि जनपद में अब तक 466346 व्यक्तियों को कोविड टीका लगाया जा चुका है जिसमें 397557 लोगों को प्रथम डोज तथा 68789 लोगों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि महा अभियान को लेकर जनपद में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *