संगीत सीखकर सुर, लय, ताल से गूॅजा अमेठी जिला पुस्तकालय

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी| कालिका बिन्दादीन पारम्परिक कथक नटवरी लोक नृत्य, कला केन्द्र के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों को संगीत के माध्यम से विदेशों तक पहुॅचाया जायेगा| इस सम्बन्ध में जिला पुस्तकालय निकट तहसील मोड़ गौरीगंज पर राष्ट्रीय पारम्परिक कथक नृत्य शास्त्रीय गायन और वादन के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने हेतु कथक सम्राट पद्म विभूषण पं0 बिरजू महराज के ममेरे भाई संस्था अध्यक्ष कालिका विन्ध्यादीन पारम्परिक कथक नटवरी लोक नृत्य कला केन्द्र निदेशालय पूरे राघव पण्डित पोस्ट अचलपुर जिला अमेठी के अन्र्तराष्ट्रीय कलाकार अशोक त्रिपाठी और गुरू त्रिपुरारी महराज अन्र्तराष्ट्रीय कलाकार द्वारा संचालन किया गया जो आज जिला प्रशासन के सहयोग से छात्र-छात्राऐं संगीत की शिक्षा प्राप्त करके संगीत विद्यापीठ भात खण्डे कैसरबाग लखनऊ से अच्छे नम्बर से पास होकर जनपद अमेठी का गौरव बढ़ाया है और आने वाले समय में यह छात्र-छात्राऐं इस कला को भारतवर्ष ही नही विदेशों में भी अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ायेंगे। यह जनपद अमेठी के गौरव और गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि आज दिनांक 02 अगस्त 2021 को श्री सुशील प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के द्वारा संगीत विद्यापीठ कैसरबाग लखनऊ से पास छात्र-छात्राओं को निकट तहसील मोड़ गौरीगंज पुस्तकालय में प्रमाण-पत्र बाॅटकर उनका मान-सम्मान बढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *