गरीब बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा भर रहे अधिवक्ता सुरेश प्रताप

वाराणसी शिक्षा

गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना पुण्य का कार्य है। बचे शिक्षित होंगे तो ही आगे चल कर घर-परिवार और समाज के लिए उपयोगी साबित होंगे – अनिल कुमार यादव फिट इंडिया ब्रांड एम्बेसडर उत्तर प्रदेश

वाराणसी। गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना पुण्य का कार्य है। बच्चे शिक्षित होंगे,तो ही आगे चल कर घर-परिवार और समाज के लिए उपयोगी साबित होंगे। उक्त बातें मुख्य अतिथि अनिल कुमार यादव पर्वतारोही भारत एवम फिट इंडिया ब्रांड एम्बेसडर उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि साक्षी गोल्ड मैडलिस्ट नेशनल प्लेयर बेटलिफ्टिंग इंडिया ने कहा।यही सोच कर कई वर्ष पहले समाज सेवक अधिवक्ता सुरेश प्रताप राजघाट स्थित भारत चाइल्ड केयर फाउंडेशन ट्रस्ट मिशन से जुड़ीं और गरीब बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा भरने का संकल्प लिया।अधिवक्ता सुरेश प्रताप के जुड़ने के बाद संस्था की गतिविधियां बढ़ी हैं।

भारत चाइल्ड केयर फाउंडेशन ट्रस्ट की ओेर से लगभग 7 वर्ष से गरीब बच्चों के लिए निरंतर पाठशाला चलती रहती है।यहां बच्चों को निश्शुल्क पढ़ाया जाता है। इन पाठशालाओं में गरीब परिवारों के लगभग 50 बच्चे पढ़ रहे हैं।अधिकांश बच्चे मजदूर परिवार के हैं,जिनके लिए कापी,किताबों की व्यवस्था संस्था के माध्यम से सुरेश प्रताप करते हैं।कि अब बच्चों को पढ़ाने के साथ ही आर्ट एड क्राफ्ट का प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है।

सप्ताह में तीन दिन आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षा चलती है। उनका उद्देश्य है कि बच्चे पढ़ाई के साथ रचनात्मक कार्यों से भी जुड़े रहें। बच्चे कुछ सीखेगे, तो प्रतिभा में निखार आएगा। इस मौके पर सुरेश सेवार्थ,सुभाष दीक्षित,धीरेन्द्र सिंह,अजय चौरसिया,विकाश,अंकित, रवि,सूरज, आर्यन,काजल,गुरुदयाल राजभर समेत तमाम छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सुरेश प्रताप व धन्यवाद ज्ञापन सुभाष दीक्षित ने किया।