नवागत कोतवाल ने संभाला गोला कोतवाली का कार्यभार
पीड़ितों को विधिसम्मत न्याय दिलाना होगी पहली प्राथमिकता, मधुपनाथ मिश्र
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी उत्तर – प्रदेश
गोलाबाजार गोरखपुर । जनपद के दक्षिणांचल में गोला तहसील मुख्यालय पर स्थित कोतवाली गोला का कार्य भार नवागत कोतवाल मधुपनाथ मिश्रा ने शनिवार की देर शाम पहुच कर बिधिवत ग्रहण कर लिया है।
श्री मिश्र मुख्य रूप से बस्ती जनपद के निवासी है ।इनकी शिक्षा बस्ती जनपद से ही हुई है। ।इसके पूर्व जनपद मुख्यालय पर एस ओ जी प्रभारी के रूप में तैनात थे। शनिवार को चुनाव आयोग की अनुमति से जिलापुलिस मुखिया ने श्री मिश्रा को गोला कोतवाली का कमान सौप दिया। गोला कोतवाली पर तैनात थानाध्यक्षअवधेश चन्द मिश्रा को गोला थाने में बिगत दिनों पुलिस अभिरक्षा में हुई विनय पांडेय की मृत्यु को लेकर लाइन में भेज दिया। नवागत कोतवाल 1998 बैच के है।कुछ दिन पहले कोतवाल बड़हलगंज भी रह चुके है। नवागत कोतवाल के समक्ष क्षेत्र में बिगत दिनों हुई घटनाएं चुनोती के रूप में खड़ी है। वैसे सूत्रों का कहना है कि श्री मिश्र की गणना जिले में स्वच्छ छवि के साथ सुलझे हुए अधिकारी के रूप में होती है।
नवागत कोतवाल मधुपनाथ मिश्रा ने कोतवाली गोला का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत रविवार को बताया कि पीड़ितों की पीड़ा सुनी जाएगी और उन्हें विधिसम्मत न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा।शासन व प्रशासन के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन होगा। क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था कायम रखी जायेगी। अपराधियो को किसी भी दशा में बक्शा नही जाएगा।क्षेत्र में कानून का राज होगा।