शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हुई पीस कमेटी की बैठक
जिला संवाददाता: फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- होली के त्योहार को लेकर शान्ति और सौहार्द तथा त्यौहार को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए पुलिस चौकी बढ़नी में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस शान्ति और भाई-चारे से होली मनाने की अपील की। क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सब की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि होलिका दहन 24 मार्च को ओर रंगों से भरे होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जायेगा। तथा उसके बाद अबीर गुलाल और फूलों के होली कि कार्यक्रम रहेगा।सीओ शोहरतगढ़ दरवेश कुमार ने कहा होली का पर्व आपसी भाईचारे का सबको सन्देश देता है।ढेबरुआ थाना प्रभारी शशांक सिंह ने कहा कि त्योहारों पर कोई भी नई परम्परा नहीं डाली जायेगी।अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो वो लोग शीघ्र ही पुलिस को अवगत कराये, जिससे की समस्या का समाधान तत्काल किया जा सके।इसके दौरान एसएसबी निरीक्षक भूपेन्द्र,चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव राजकुमार अग्रहरि, सभासद कन्हैया मित्तल, विष्णु अग्रहरि, मनोज पाण्डेय , सतीश शर्मा, मनोज गोयल, प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम शर्मा, गणेश अग्रहरि,गुलाम गौश, धुर्व चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।