स्टेट बैंक शाखा कर वल मंझगावा में चोरी का असफल प्रयास, पुलिस जॉच में जुटी

उत्तर प्रदेश

स्टेट बैंक शाखा कर वल मंझगावा में चोरी का असफल प्रयास, पुलिस जॉच में जुटी

संवाददाता – नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

 

गगहा , गोरखपुर। गगहा थाने क्षेत्र के कर वल मंझगावा स्थित एसबीआई बैंक शाखा में रात को जंगले का ग्रिल काटकर उसी के रास्ते प्रवेश कर गए। चोरों ने घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क उठा ले गए। सूचना के बाद पुलिस सभी तथ्यों को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है। शनिवार को बैंक बन्द करके शाखा प्रबंधक राहुल कुमार चाभी साथ लेकर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह बैंक परिसर सफाई करने आए सफाई कर्मचारियों ने टूटा ग्रिल देखकर घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक को को दी कुछ देर बाद प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों के साथ बैंक में दाखिल हुए तो फर्स पर भारी संख्या में कागज बिखरा हुआ था, तो वहीं स्ट्रांग रूम गेट पर लगी जंजीर और ताले भी टूटा हुआ पड़ा था। शाखा प्रबंधक ने घटना की सूचना गगहा पुलिस तथा उच्चाधिकारियों को दिया।
बांसगांव सी ओ, एस पी दक्षिणी जितेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर सूचना मिलते ही पहुंच गए, पुलिस की जॉच में सीसी कैमरे का हार्डडिस्क नहीं मिल पाया। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई।

पहले भी हो चुका था चोरी का प्रयास

इस स्टेट बैंक की शाखा में इसके पहले भी दो बार चोरी का प्रयास हो चुका है, वर्ष 2012 तथा 2017 में चोर रोशनदान में लगे एक्जास्ट फैन तोड़कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे थे। पुलिस फिलहाल इस प्रकरण में बारीकी से छानबीन में जुट गई है।