पोखरे में दोस्तों के साथ नहाते वक्त युवक के डूब जाने के 36 घंटे बाद मिला शव

गोरखपुर

पोखरे में दोस्तों के साथ नहाते वक्त युवक के डूब जाने के 36 घंटे बाद मिला शव

संवाददाता  नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत भिउरी के कोटिया पोखरे में ग्राम पंचायत गोयसैरा विश्वनाथपुर निवासी लालू हरिजन 25 तारीख को अपने साथी संग होली खेलने के बाद नहाने गया था। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं आया स्थानीय लोगों का कहना है 10-15 दोस्तों संग कोटिया पोखरे में नहाने गया था। पर उसे किसी ने पोखरे से निकलते नही देखा इसी को आधार मान उनवल चौकी प्रभारी व NDRF की टीम ने घंटो छानबीन की NDRF के गोताखोर घंटो पोखरे में तलाशते रहें पर उनके हाथ भी कुछ नही लगा।
उनवल चौकी प्रभारी सोनेन्द्र सिंह के अनुसार युवक के डूबने की कोई पुष्टि नही हुई है संदेह के आधार पर ही जाँच किया जा रहा है परिजनों व नात रिस्तेदारो से भी पूछ ताछ किया गया ग्राम पंचायत के लोग और क्षेत्र सभी लगातार प्रयास में है की युवक मिल जाये।लालू तीन भाइयों में सबसे छोटा था व तीन बच्चों का पिता था युवक के मझले भाई ननकू ने बताया की अभी 15 दिन पूर्व ही वो पिता बना है जिसको लेकर वह काफी प्रसन्न था। लालू काफी मिलनसार और व्यवहारिक था मेहनत मजूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था और अपने में मस्त रहता था,कल जब वो देर रात तक वो घर नही आया तबसे हम सभी ने बहुत ढूंढा पर कही नही पता चला गाँव वालो ने बताया की कुछ लोगों के साथ उसको पोखरे में नहाते हुवे देखा गया था। सोमवार को डूबने के 36 घंटे के बाद आज सुबह कुछ ग्रामीणों के देखने पर उसका सर पोखर में दिखा तो उनवल चौकी प्रभारी सोनेन्द्र सिंह ने फोर्स के साथ एनडीआरएफ और ग्रामीणो के मदद से बॉडी निकल गया ‌ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पूरे क्षेत्र में सन्नाटा सा फैल गया है।