रुद्रपुर, देवरिया|
देवरिया जिले के भलुआनी कस्बे में शनिवार सुबह घरेलू गैस सिलिंडर फटने से आग लगने के कारण हुई तबाही चार लोगों की मौत बड़ा सबक दे गई है। लापरवाही से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है, यह घटना इसका प्रमाण है। गैस सिलिंडर में लीकेज सहित अन्य कारणों के चलते आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लिहाजा इन घटनाओं से सबक लेना चाहिए और गैस सिलिंडर का प्रयोग करने के दौरान सजगता बरतनी चाहिए। रुद्रपुर सुनीता इंडियन गैस के एजेंसी के प्रबंधक चंद्रपाल सिंह का कहना है कि गैस सिलिंडर को लेकर सदैव सतर्क रहें।
बरतें ये सावधानियां
उपयोग से पहले यह बरतें सावधानी
सिलिंडर हमेशा हवादार जगह पर सीधी स्थिति में रखें।
गैस चूल्हे के स्टोव को सामानुसार सर्विसिंग करवाएं।
पाइप हमेशा अच्छी क्वालिटी का उपयोग करें।
पाइप के दोनो तरफ क्लिप से टाइट करें।
गैस चूल्हा हमेशा सिलिंडर से ऊपर प्लेटफार्म पर रखें।
सिलिंडर कैबिनेट में या फर्श स्तर से नीचे गड्ढे में न रखें।
गैस चूल्हे के पास खिड़कियों पर पर्दे न हों, सिलिंडर गर्मी के स्रोतों से दूर रखें।
जहां सिलिंडर हो वहां मिट्टी का तेल या स्टोव आदि न रखा हो।
रसोईं घर के अंदर रबर मैट, जूट जैसे ज्वलनशील पदार्थ न रखें।
गैस रिसाव हो ये उठाएं कदम
घबराएं नहीं और रेग्युलेटर व बर्नर नॉब को तत्काल बंद कर दें।
बिजली के स्विच या अन्य उपकरणों को चालू न करें, मुख्य विद्युत आपूर्ति को बंद कर दें।
वेंटिलेशन के लिए सभी दरवाजे और खिड़कियां खोल दें।
दीपक और अगरबत्ती आदि तत्काल बुझा दें।
सिलिंडर की नायलॉन धागे से जुड़ी सुरक्षा टोपी तत्काल वॉल्व पर लगा दें।
अपने वितरक या आपातकालीन सेवा सेल को मदद के लिए तत्काल फोन करें।
हेल्पलाइन नंबर 1906 पर करें कॉल
गैस सिलिंडर में किसी भी समय रिसाव की समस्या हो तो 1906 नंबर पर कॉल करें। साथ ही टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर सकते हैं।